जिन्दगी में जिस भी दम, चाहा मिले फजा नई
फिर कारवाँ का पता न था, थी सामने खला नई
चाहा था तोड़ दूँ सभी, काँटे मैं सच की राह के
बस इतने ही कसूर पर, मुझे दी गई सजा नई
मैं चाहता था मौत से, छीन लाऊँ हयात को
अभी सोच भी सका न था, थी सामने कजा नई
इन्सानियत की लाश जो, सरे-राह देखी पड़ी हुई
तड़प के दिल ये कह उठा, मालिक मेरे जजा नई
ये 'अजय' निजामे-खत्म है, बदल दें इस निजाम को
इस वास्ते हमको खुदा, तेरी चाहिये रजा नई
सोमवार, 25 जून 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी प्रतिक्रिया (टिप्पणी) ही मुझे अपनी रचनाओं में और सुधार करने का अवसर तथा उद्देश्य प्रदान कर सकती है. अत: अपनी टिप्पणियों द्वारा मुझे अपने विचारों से अवगत कराते रहें. अग्रिम धन्यवाद!